घरेलू नुस्खे आजमाएं, सांसों को महकाएं, Home Remedies For Mouth Odour In Hindi
घरेलू नुस्खे आजमाएं, सांसों को महकाएं:
कई बार भरपूर पानी न पीने से भी मुंह से बदबू आती है। कुछ लोगों के मुंह से बदबू आना प्राकृतिक भी रहता है। आपके मुंह से बदबू आने पर आपके साथ बात करने वाले आपको हीन नजर से देखते हैं और आपसे दूर रहने का प्रयास करते हैं। आप इन परिस्थितियों से गुजर रहे हैं तो यहां दिए जा रहे टिप्स पर गौर फरमाएं ये आपको अपने मुंह से आने वाली बदबू से छुटकारा दिलाएंगे।
नीम या बबूल की नरम डाली का ब्रश बनाकर दांत साफ करने से दुर्गंध दूर होती है। 5 ग्राम सौंफ या धनिया या इलायची चबाने से मुख शुद्धि होती है।
इलायची और पुदीना डालकर पान चबाना लाभकर है।
इलायची, दालचीनी तथा सूखी पुदीना पत्ती डालकर बनाए गए घोल से गरारे करना दुर्गंध मिटाता है।
इलायची चबाना भी दुर्गंध रोकता है। एक कप पानी में जीरे के तेल की 2-3 बूंदें डालकर गरारे करने से लाभ होता है।
घरेलू नुस्खे आजमाएं, सांसों को महकाएं, Home Remedies For Mouth Odour In Hindi
Reviewed by Pravesh Maurya
on
06:06
Rating:

No comments:
Post a Comment